बुधवार, फ़रवरी 24, 2016

बढ़ेगा फिर हरियाणा की माटी का अभिमान


मिटा के दिला में द्वेष  बना  के भाईचारा
हिंसा और जात पात पर ना फैलाओ अशांति


भुला के हिंसा के दिन का इतिहास
शान्ति का तुम करो प्रयास
ये जात पात की राजनीती करने वाले नेताओं का ना बनो शिकार
दिखा के 36 बिरादरी की एकता विफल करो इनका प्रयास

 दुसरो की भड़काऊ बातें ना सुनकर लो अपनी सूझ बुझ से काम
 उठाओ शांति का कदम करो ऐसे प्रयासों को नाकाम

इस से मिटेगा द्वेष, बनेगा भाईचारा,
होगी हमारी अनोखी शान।
बढ़ेगा फिर हरियाणा की माटी का अभिमान