साल भर कि यादों को संजोए,
कहे अलविदा 2013 की शाम को।
2014 से नयी उमीदें और आशाओं को लेकर ,
छलकाएं हम जाम को।
तरक्की और ख़ुशहाली मिले, सफलताएँ चूमे कदम,
चमकाएं अपने माता-पिता और देश के नाम को।
लम्बी उम्र और अच्छी सेहत कि कामना करते हुए,
मुबारक हो नववर्ष मेरे दोस्त खास और आम को।
कहे अलविदा 2013 की शाम को।
2014 से नयी उमीदें और आशाओं को लेकर ,
छलकाएं हम जाम को।
तरक्की और ख़ुशहाली मिले, सफलताएँ चूमे कदम,
चमकाएं अपने माता-पिता और देश के नाम को।
लम्बी उम्र और अच्छी सेहत कि कामना करते हुए,
मुबारक हो नववर्ष मेरे दोस्त खास और आम को।